होली (Holi natural corlours) के फ़ैन तो हैं लेकिन अपनी और दूसरों की स्किन को लेकर चिंतित हैं. आप मार्केट में मिलने वाले केमिकल से भरपूर रंगों के इस्तेमाल के सख़्त ख़िलाफ हैं. तो पेश है आसानी से घर (organic colours) पर ही बनने वाले नैचुरल कलर्स. ये आपके किचन में मौजूद सामग्री से आसानी से कुछ ही मिनटों में तैयार किए जा सकते हैं-
घर पर हरा लाल और पीला रंग बनाने के लिए आपको चाहिए ताजा धनिया, चुकंदर या हल्दी.
पहले धनिया पत्तियों को पीस लें और उस मिश्रण को अरारोट पाउडर के साथ मिला लें. इसके बाद सूखने के लिए छोड़ दें.
ये भी देखें: Holi 2022: होलिका दहन की पूजा विधि जान लीजिए, किन मंत्रों का करें उच्चारण
इसी तरह चुकंदर को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए. इस रस अरारोट में मिलाकर सूखने के लिए छोड़ दीजिए. तैयार है ब्लश रेड होली कलर. आप ठीक ऐसे ही हल्दी से होली का ऑर्गेनिक रंग बना सकते हैं.