HIV Vaccine: इज़राइल के रिसर्चर्स ने लाइलाज बीमारी एड्स का सफल इलाज ढूंढने का दावा किया है. तेल अवीव यूनिवर्सिटी (Tel Aviv University) के रिसर्चर्स का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी वैक्सीन (HIV Vaccine) तैयार की है जो एड्स के वायरस का खात्मा कर सकता है. ये वैक्सीन मेडिकल साइंस (medical science) के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित हो सकता है.
यह भी देखें: Cancer Clinical Trial: इतिहास में पहली बार ड्रग ट्रायल में कैंसर से 100% रिकवरी
रिसर्चर्स ने जीन एडिटिंग (Gene Editing) तकनीक की मदद से एड्स (AIDS) के खिलाफ वैक्सीन बनाने का दावा किया है. टीम ने इंजीनियरिंग-टाइप बी सफेद रक्त कोशिकाओं (Type B white blood cells) में बदलाव कर सिंगल डोज़ वैक्सीन (Single Dose Vaccine) के साथ वायरस को बेअसर करने में शुरुआती सफलता पाई है, जो HIV को खत्म करने वाले एंटीबॉडी (Antibody) का उत्पादन करने के लिए इम्यून सिस्टम (Immune System) को एक्टिव करता है.
यह भी देखें: Anti Microbial Disease: दुनिया में मलेरिया और एड्स से भी ज़्यादा मौतें एंटी माइक्रोबियल डिज़ीज़ से
बता दें कि HIV यानि ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है. अगर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (Acquired Immunodeficiency Syndrome) यानि AIDS हो सकता है. एचआईवी-एड्स का अभी तक कोई इलाज नहीं है हालांकि दवाओं से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है और एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति लंबे समय तक जीवित रह सकता है.
और भी देखें: World AIDS Day 2021: सावधानी ही सुरक्षा है, जानिये क्यों मनाया जाता है ये दिन