एक स्टडी में सामने आया है कि HIV पॉज़िटिव मरीज़ों में को दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक होता है. HIV को लेकर हुई स्टडी को मेयो क्लिनिक प्रोसीडिंग्स (Mayo Clinic Proceedings) में छापा गया है जिसके मुताबिक ये खतरा उम्र, जेंडर, नस्ल और जाति के अनुसार अलग-अलग होता है.
यह भी देखें: रेड मीट का शौक कहीं बढ़ा ना दे दिल की बीमारी का खतरा, जानिये क्या कहती है रिसर्च
रिसर्चर्स ने 16 साल के लिए HIV से ग्रसित करीब 38 हज़ार 868 प्रतिभागियों की जांच की. स्टडी के दौरान टीम ने हर एक प्रतिभागी की सेहत के विश्लेषण का आंकड़ा उन लोगों से मिलाया जो उनके बराबर उम्र, जेंडर और जाति के थे लेकिन उन्हें HIV नहीं था. एक्सपर्ट्स ने दोनों ग्रुप के उन लोगों को देखा, जिन्हें स्टडी के दौरान हार्ट फेल्योर हुआ.
स्टडी में पाया गया कि HIV वाले लोगों में दूसरे लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 68 फीसदी अधिक था. टीम के अनुसार, HIV वाले लोगों को हार्ट फेल्योर के शुरुआती लक्षण जैसे सांस की तकलीफ, पैरों में सूजन, खांसी और सीने में दर्द के बारे में पता होना ज़रूरी है ताकि वो समय से एहतियात बरत सकें.
यह भी देखें: बहुत अधिक और बहुत कम नींद लेने से दिल की बीमारी का खतरा: स्टडी
और भी देखें: फ्लू से ही नहीं बल्कि दिल की बीमारी के खतरे से भी बचाव कर सकता है ये टीका