Ginger Water for Weight Loss: अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो आप एक्सरसाइज और डायट फॉलो करने के साथ साथ अपने मॉर्निंग रुटीन को भी ठीक कर सकते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिल सके.
वजन कम करने के लिए जिंजर वॉटर एक नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक है जो वेट लॉस जर्नी में मदद कर सकती है. चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अदरक के पानी को सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.
वेट लॉस जर्नी में सुबह आप क्या खाते और पीते हैं इससे काफी फर्क पड़ता है. आप सुबह खाली पेट अदरक का पानी पी सकते हैं. इससे मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है जो वेट कम करने में मददगार होता है.
जब भी अपने लिए अदरक का पानी बनाएं तो ध्यान रखें कि आप फ्रेश अदरक का इस्तेमाल कर रहे हों. अदरक को छीलकर स्लाइस करें या घिसकर भी यूज़ कर सकते हैं.
अदरक पानी बनाने के लिए एक कप पानी में कुछ स्लाइस या ग्रेटिड जिंजर डालें. अब इस पानी को उबाल लें. पानी उबालने के बाद इसे थोड़ी देर तक ठंडा होने दें और फिर इसका सेवन करें.
अगर आप चाहते हैं कि जिंजर वॉटर में थोड़ा और टेस्ट हो तो इसमें थोड़ा लेमन जूस और शहद भी मिला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि शहद में नैचुरल शुगर्स होते हैं इसलिए क्वांटिटी पर कंट्रोल रखें.
अदरक से एलर्जी हो सकती है, इसलिए अगर आपको पहली बार जिंजर वॉटर पीने में कोई परेशानी हो तो उसे बंद करें और डॉक्टर से बात करें.
जिंजर वॉटर को भी ज्यादा ना पीएं क्योंकि बहुत ज्यादा जिंजर इन्टेक से डाइजेशन में समस्या हो सकती है.
यह भी देखें: Obesity: कुपोषण के साथ मोटापा बनी गंभीर समस्या, 32 साल में हुई मोटापे की दर चौगुनी