Diarrhoea In Kids: बारिश का मौसम काफी सुहाना होता है, लेकिन ये अपने साथ कई सारी बीमारियां भी लेकर आता है. जिसमें सबसे आम है बच्चों में डायरिया, जिसके कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है और वो काफी कमजोर हो जाते हैं.
इसलिए बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ध्यान दें.
1- बच्चों को अच्छे से हाथ धोना सिखाएं. खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने की आदत डलवाएं.
2- पीने के पानी का ध्यान रखें. उबला और प्यूरिफायर का पानी ही पीने के लिए दें
3- में स्ट्रीट फूड अवॉयड करें. घर का बना हुआ ताजा खाना खिलाएं
4- इसके अलावा आप बाथरूम और किचन को साफ रखें
5- घर में कहीं भी जमा हुआ और गंदा पानी न रखें, उससे मच्छर पनपते हैं
यह भी देखें: Curd Adulteration: दही में हो सकती है इस तेल की मिलावट, FSSAI ने बताया चेक करने का तरीका