Denim Clothes: फैशन और कंफर्ट (Fashion and Comfort) के मामले में लगभग हर किसी को जीन्स एक बढ़िया ऑप्शन लगता है. लेकिन गर्मियों में जीन्स (Jeans) पहनने से कई स्किन संबंधी समस्याएं (Skin Related Problems) बढ़ सकती हैं.
यह भी देखें: Summer Vacation: गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को बनाएं ज़्यादा उपयोगी, इन टिप्स को कर लें नोट
एक्सपर्ट्स गर्म मौसम में जीन्स पहनने से बचने की सलाह देते हैं क्योंकि डेनिम गर्म मौसम में हीट को अपनी ओर खींचती है और इससे हवा पास नहीं होने देते, जिससे पसीना नहीं सूखता और त्वचा में जलन, एलर्जी, रैशेज, सूजन और दाद जैसे फंगल इन्फेक्शन होने का ख़तरा बना रहता है.
यह भी देखें: Summer flu: जानें क्या हैं गर्मियों में फ्लू के लक्षण और इससे बचाव
एक स्टडी के अनुसार सूती कपड़ों की तरह, डेनिम कपड़ों पर लगे फंगस के बीजाणु धुलने के बावजूद आसानी से नहीं मरते. इसलिए गर्मियों में जीन्स पहनने से बचना चाहिए.