चाहे एन्वायरमेंटल परफॉर्मेंस इंडेक्स (EPI) हो या हाल ही में रिलीज़ किया गया एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) भारत की परफॉर्मेंस पॉल्यूशन कंट्रोल (Pollution Control) करने में निराशाजनक ही है. अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी हर साल एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (Air Quality Life Index) जारी करती है. इंडेक्स के मुताबिक इस साल भारत में ज़हरीली हवा में सांस लेने से लोगों की उम्र 5 साल और घट रही है. दुनिया में लोगों की उम्र जबकि 2.2 साल घटी है.
ये भी देखें: Life Expectancy in India: दिल्ली के लोग जीने लगे ज़्यादा तो यूपी-बिहार की औसत आयु में दिखा ये असर
दिल्ली में पूरे भारत के मुकाबले सबसे बेकार रिजल्ट आए हैं. देश की राजधानी में रहने वालों की उम्र 10 साल घटी है. लखनऊ के स्थानीय निवासियों की 9.5 साल. वहीं लद्दाख ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है.
रिपोर्ट में कुछ डराने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं. रिपोर्ट कहती है कि 2013 के बाद से पूरी दुनिया को प्रदूषित करने में भारत का सबसे अधिक योगदान रहा है. पूरे विश्व में 44% प्रदूषण भारत की देन है. रिसर्चर्स ने साथ ही ये भी विश्वास दिलाया है कि प्रदूषण में 25% कमी यानि भारतीयो की उम्र में 1.4 साल का इजाफा. भारत से भी बुरा प्रदर्शन बांग्लादेश का रहा.
ये भी देखें: EPI Index: पड़ोसी देश पाक और बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत ने किया नीचे से टॉप, झटका 180वां रैंक
WHO के अनुसार हवा में PM 2.5, 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज़्यादा नहीं होना चाहिए लेकिन भारत में इसकी मात्रा 55.7 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है. सिर्फ प्रदूषण ही नहीं भारत में कुपोषण से उम्र 1.8 साल और स्मोकिंग से उम्र औसत 1.5 साल कम हो जाती है.