Plastic Pieces Found in Bottled Water: हम अक्सर पानी की बोतल खरीदते हैं और पी लेते हैं. लेकिन जिस पानी को हम साफ समझकर पीते हैं वो असल में आपको बीमार बना सकता है. बोतल वॉटर को लेकर एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसे जानने के बाद बोतल का पानी पीने से पहले आपको जरूर सोचने की जरूरत पड़ेगी.
‘प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकैडमी ऑफ साइंसेज’ में छपी स्टडी में सामने आया है कि जिस बोतलबंद पानी को साफ समझकर हम पी रहे हैं, उसमें करीब 2 लाख 40 हजार नैनोप्लास्टिक के टुकड़े होते हैं जो हमें दिखाई नहीं देते. रिपोर्ट चौंकाने वाली इसलिए भी है क्योंकि ये टुकड़े पहले के अनुमान से करीब 100 गुना अधिक हैं.
रिसर्चर्स ने 3 कॉमन पैकेज्ड वाटर ब्रांड के 5 सैंपल्स की जांच की. हालांकि ये कंपनियां कौन सी थी, इनके नाम की घोषणा नहीं की गई है. वैज्ञानिकों को बोतलबंद पानी में माइक्रोप्लास्टिक और नैनोप्लास्टिक की मौजूदगी पर संदेह था, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी अब रिसर्चर्स नई तकनीक (स्टीमुलेटेड रैमन स्कैटरिंग (एसआरएस) माइक्रोस्कोपी) का इस्तेमाल कर हैरान करने वाले निष्कर्ष तक पहुंचे हैं.
इन नैनोप्लास्टिक के शरीर में जाने से ब्रेन ब्लड सप्लाई में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, ये ना सिर्फ आंतों में जमा होकर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं, बल्कि फेफड़ों में भी प्लास्टिक के कण घुस सकते हैं. इतना ही नहीं, ये प्लैसेंटा पर असर डाल सकते हैं जिससे अजन्मे बच्चे को भी नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी देखें: Plastic Fashion: आपने प्लास्टिक का कचरा फेंका और EcoKaari ने इसके फैशनेबल बैग बना दिए