Happy Slap Day 2024: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. यह साल का वह समय है जब कपल्स एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है, जिसमें रोज डे, प्रॉमिस डे, चॉकलेट डे आता है और अंत में आता है 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे.
हालांकि यह दिन तो उनलोगों के लिए है जिनकी लाइफ में बेशुमार प्यार है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वैलेंटाइन वीक और वैलेंटाइन डे उन लोगों के लिए कैसा होगा जिनके पास प्यार करने वाला कोई नहीं है, या वह लोग जिन्होंने एक टॉक्सिक रिलेशनशिप का सामना किया है? ऐसे में उन बीती यादों से बाहर आने के लिए मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन वीक, जिसकी शुरुआत होती है 'स्लैप डे' से.
अब स्लैप डे का ख्याल आते ही सभी को लगता होगा की लोग अपने पार्टनर्स को थप्पड़ मार सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इस दिन लोग अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप को भूलाते हैं और उन्हें अपनी लाइफ से पूरी तरह से किक आउट या स्लैप करते हैं.
बता दें कि एंटी-वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी को स्लैप डे से होती है. इस दिन ज्यादा कुछ नहीं बस अपनी पास्ट की उन भावनाओं को स्लैप करना होता है, जिन भावनाओं ने आपको चोट पहुंचाई थी. इसलिए स्लैप डे का सही अर्थ है कि अपनी टॉक्सिक रिलेशनशिप की यादों को थप्पड़ मारो और अपनी प्रेजेंट लाइफ को खुलकर एन्जॉय करो.
ये भी देखें - Best Time to Eat Peanut Butter: किस समय खाएं पीनट बटर? आयुर्वेद के अनुसार जानें पीनट बटर खाने का सही समय