हनुमान जयंती हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है(Hanuman Jayanti). इस दिन पवन सुत हनुमान का जन्म हुआ था. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल यानि शनिवार के दिन है. शनिवार के साथ हनुमान जयंती का ये संयोग बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन संकटमोचन की उपासना से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं.
यह भी देखें: Zodiac Signs: इन चार राशियों से संबंधित लोग होते हैं काफी कूल और पॉज़िटिव
आइए जानते हैं हनुमान जयंती का ये शुभ मुहूर्त कब है
हनुमान जयंती 16 अप्रैल के दिन दोपहर 2 बजकर 25 मिनट से शुरू और 17 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी.
इस दिन रवि, हर्षना योग के साथ-साथ हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है. हनुमान जयंती के दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस योग में शुरू किया गया काम सफलता देता है.
हनुमान जयंती के अवसर पर घी या तेल का दीप जलाकर पूजा करें. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करें. अगर पूरे विधि विधान के साथ राम भक्त हनुमान की पूजा की जाए तो शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है.