G20 Summit Madhubani Painting Stall: भारत जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी संस्कृति, इतिहास, खान-पान और पहनावे से पूरी दुनिया को रूबरू करा रहा है. भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के लिए क्राफ्ट्स बाज़ार हॉल नंबर 3 में सेटअप किया गया है.
इस एग्जीबिशन में नेशनल अवार्डी शांति देवी द्वारा मधुबनी पेंटिंग का स्टॉल भी लगाया गया है और उन्होंने चंद्रयान-3 थीम की मधुबनी पेंटिंग बनाई है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
ये कला परंपरागत तौर पर पहले के समय में गोबर और मिट्टी से दीवार पर बनाई जाती थी अब ये कागज़, साड़ी और सूट पर बनाई जैसे लगी है. ये पेटिंग टैटू की तरह होती है और लोगों को ये बेहद पसंद आती है.
शांति देवी ने बताया कि जबसे उन्होंने न्यूज़पेपर में चंद्रयान का चित्र देखा तभी से उन्हें चंद्रयान की मधुबनी पेंटिंग बनाने का मन था.
इस पेंटिंग को पहले मिथिला पेंटिंग कहा जाता था और शांति देवी ने बताया कि उनके बिहार में स्तिथ गांव मधुबनी में कई इंडियन और विदेशी लोग इनकी पेंटिंग को खरीदने के लिए आते हैं.
यह भी देखें: G20 Summit: क्या है नटराज की मूर्ति का महत्व, जिसे भारत मंडपम में स्थापित किया गया है?