नेस्ले बेबी मिल्क विवाद, प्रोटीन पाउडर विवाद जैसे कई खाद्य घोटालों के खिलाफ लड़ने के लिए यूट्यूबर रेवन्त हिमतसिंगका (Revant Himatsingka) ने एक अच्छी पहल की है. दरअसल, रेवन्त ने अपने यूट्यूब चैनल फ़ूड फार्मर 11 मई को लेबल पढ़ेगा इंडिया नाम से भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आंदोलन शुरू किया है. इस अभियान में कई फेमस यूट्यूबर्स और सेलिब्रिटीज ने इस अभियान में उनका साथ दिया है, जोकि आप वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो के जरिए रेवन्त ने लोगों के चैलेंज एक्सेप्ट करने को कहा है, जिसमें हर किसी से तीन लोगों को पैकेट के पीछे लेबल पर लिखा इनग्रेडियन्ट को पढ़ना है. जिससे लोगों को समझ आएगा कि पैकेज में हम किस मात्रा में क्या चीज उपलब्ध कराई जा रही है.
दरअसल, पिछले साल की शुरुआत में यूट्यूबर रेवन्त हिमतसिंगका (Revant Himatsingka) ने ट्विटर और यूट्यूब के अपने चैनल फूड फार्मर (Food Pharmer) पर एक वीडियो डाला था. इसमें दावा किया गया था कि Mondelez India के बोर्नविटा में चीनी ज्यादा है.
रेवन्त हिमतसिंगका ने अपने चैनल पर बोर्नविटा में चीनी के बारे में जब वीडियो डाला था तो देश भर में हंगामा मच गया था. तभी तो इस प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी Mondelez India ने उसे लीगल नोटिस भिजवा दिया. चूंकि वह लीगल नोटिस देश के चोटी के लॉ फर्म ने भेजा था, तो वह डर गए और वीडियो को हटा लिया. पर हटाने से पहले ही उसे करोड़ों लोगों ने देख लिया था. जाहिर है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी इस घटना से सतर्क हो गई.
हालांकि उसे बाद में हटा लिया गया था पर इसका असर हुआ कि कंपनी ने बोर्नविटा (Bournvita) में अब चीनी की मात्रा कम कर दी है. कंपनी ने बीते दिसंबर में जो प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है, उसमें पहले के मुकाबले करीब 14 फीसदी कम चीनी है. इससे पहले नेस्ले (Nestle) के मैगी केचप (Maggi Ketchup) में भी चीनी की मात्रा कम की जा चुकी है.
ये भी देखें: Mother's Day 2024: मां की सेहत को न करें नज़रअंदाज़, इन टिप्स से रखें उनका खास ख्याल