Vodka Aloo Paratha: सोशल मीडिया पर खाने के अजीब फूड कॉम्बो वायरल होते रहते हैं लेकिन अब जो हमें इंस्टाग्राम पर दिखा है वो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में वोडका आलू पराठे बनाए जा रहे हैं.
हां आप सही सुन रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पराठे बनाने के लिए आटा पानी से नहीं बल्कि वोडका से गूंथा गया और फिर उसमें आलू की पिट्ठी भरकर बेल दिया गया और बाद में तवे पर सेंकने के लिए भी वोडका का ही इस्तेमाल किया गया.
इस वीडियो को देखकर लोग भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "दीदी नेक्स्ट एपिसोड में टकीला मोमोस बनाओगे ना?"
दूसरे यूज़र ने लिखा, "अगली बार दीदी तुम गोलगप्पे के पानी से पराठा बनाओ और बताओ इतना मजा आता है."
इसके आलावा एक यूज़र ने लिखा, "दीदी पराठे के साथ वोडका वाली चाय भी बना देते."
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर roopfitnessfoodiee ने शेयर किया है और साथ में कैप्शन में डिस्क्लेमर भी दिया है, कि यह पेज शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं देता है और यहां खाने के प्रति किसी भी डिसरिस्पेक्ट को एंटरटेन नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, शराब और आग ज्वलनशील प्रकृति की होती है, कृपया बच्चे इसे घर पर न आज़माएं. यह वीडियो को फिल्म हमशकल्स के सीन के आधार पर बनाया गया है, कृपया इसे केवल मनोरंजन के रूप में लें.
यह भी देखें: Toilet or Cake: बाथरूम में रखी हर चीज़ खा गई ये लड़की, वीडियो देख हैरान रह गए लोग