US Ambassador: भारतीय खाने का स्वाद तो ऐसा होता है कि जो खाए बस खाता रह जाए. फिर चाहे वो कोई देशवासी हो या विदेशी. अब यूएस एंबेसडर एरिक गार्सेटी ने बंगाली खाना ट्राई किया है.
उन्होंने ये खाना दिल्ली के बंग भवन में खाया. उन्होंने यहां पर माछेर पतुरी से लेकर मिष्टी दोई और रोशोगुल्ला तक ट्राई किया. उन्होंने लूची, मोचर चॉप, दाल-भात, कोशा मांगशो भी ट्राई किया.
उन्होंने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें उन्हें बंगाली खाना खाते देखा जा सकता है.
यहां उन्होंने खाना खाने के साथ बंगाली म्यूज़िक, फुटबॉल के लिए बंगालियों का प्यार और फिल्ममेकर सत्यजीत रॉय के बारे में भी बात की.