Biryani order on Swiggy during Ramzan: रमज़ान (Ramzan) का पाक महीना खत्म हो गया है और लोग ईद मना रहे हैं. भारत में कोई भी त्योहार खाने के बिना पूरा नहीं होता. और बात जब रमज़ान और ईद (Eid) की होती है तब बिरयानी (biryani) सबसे पहले आती है.
अब फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने रमज़ान के दौरान अपने ऑर्डर का डेटा जारी किया है. जिसमें सामने आया कि इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लगभग 6 मिलियन प्लेट बिरयानी का ऑर्डर दिया गया था. यह बाकी महीनों की तुलना में 15% ज्यादा है. सबसे ज्यादा रकम का ऑर्डर देने वाला शहर हैदराबाद था.
स्विगी को 10 लाख से ज्यादा प्लेट बिरयानी और 5.3 लाख प्लेट हलीम के ऑर्डर मिले. रमज़ान के दौरान, स्विगी पर शाम 5:30 से 7 बजे यानि इफ्तार के समय ऑर्डर में 34% की बढ़ोतरी देखने को मिली. देश भर में, इस समय के आसपास सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाली डिशेज में चिकन बिरयानी, मटन हलीम, समोसा, फालूदा और खीर थी.
रमज़ान के दौरान, देश भर में ट्रेडिशनल डिशेज के लिए स्विगी पर ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई. हलीम की 1455%, फिरनी की 81% और मालपुआ की 79% की बढ़तरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और मेरठ में इफ्तार के समय स्वीट डिशेज की काफी बिक्री हुई.
यह भी देखें: Eid 2024: ईद पर मेहमानों को मीठे में खिलाएं रोज़ फिरनी, हर कोई पूछेगा रेसिपी