Shaitaan Dosa: शैतान फिल्म तो देख ली होगी अब देखें शैतान डोसा, हां सोशल मीडिया पर अब शैतान डोसा छाया हुआ है जिसे bombayfoodie_tales नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह शैतान डोसा मुंबई के Avantika Chennai Cafe में बनाया जाया रहा है. इस डोसा में शैतान की तरह आंखें और दांत भी बनाए गए हैं. इससे यह कैफे मॉन्सटर डोसा भी बना चुका है. इसको देखकर तो ये साफ है कि भारत में क्रिएटिविटी की कमी नहीं है.
इस वीडियो को देखकर लोग मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ये क्या देख लिया, तो दूसरे ने लिखा, अजय देवगन साइकिल से लोकेशन ट्रैक करते हुए वहां आ रहे हैं. वहीं एक यूज़र ने लिखा, शैतान आपकी लोकेशन जानना चाहता है.
बता दें कि यह कैफे इससे पहले मटका डोसा, दिल खुश डोसा, मॉन्सटर डोसा और मिकी माउस डोसा भी बना चुका है.
यह भी देखें: Diesel Paratha: चंडीगढ़ के ढाबे पर बनाया गया डीजल से पराठा, देखें मालिक ने क्या कहा