Salman Khan: अगर आप इंस्टाग्राम रील्स देखना पसंद करते हैं, तो आपने अब तक सलमान खान को प्याज़ का अचार बनाते देख लिया होगा. 2021 से बॉलीवुड एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप ट्राई कर सकते हैं.
कच्चे प्याज़ का अचार नमक, सरसों या जैतून का तेल, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर और कलौंजी के बीज से आसानी से तैयार किया जा सकता है.
आपको बस इतना करना है कि प्याज़ में इन सभी सामग्री (नमक, कलौंजी के बीज, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर और कच्चा सरसों का तेल) को डालें और अच्छी तरह मिक्स और टॉस करें.
प्रो टिप: तीखे स्वाद को दूर करने के लिए प्याज़ को ठंडे पानी में भिगो दें.
यह भी देखें: Aam Ras Recipe: एक्ट्रेस जूही परमार ने शेयर की 'मां के हाथ का आम रस' रेसिपी