आजकल कोरियन फूड काफी पॉपुलर हो रहे हैं. हाल ही में राहुल गांधी कोरियन डेजर्ट बिंग्सू टेस्ट करने के लिए दिल्ली के एक स्टोर गए थे. अगर आप भी यह कोरियन डेजर्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इसकी आसान रेसिपी लेकर आए हैं.
बिंग्सू बनाने के लिए सामग्री
- दूध
- स्ट्रॉबेरी
- चीनी
- पानी
- वेनीला आइसक्रीम
कैसे बनाएं बिंग्सू?
- बिंग्सू बनाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरी सॉस बनाएं.
- इसके लिए पैन में पानी, स्ट्रॉबेरी और चीनी को अच्छी तरह से पका लें.
- अब मिक्सी में दूध के साथ स्ट्रॉबेरी सॉस डालकर ब्लेंड कर लें.
- अब जिप लॉक बैग में इस पेस्ट को डालकर फ्रिज में करीब 4 घंटे के लिए रख दें.
- अब इसे एक बाउल में डाल दें और इसके ऊपर स्ट्रॉबेरी स्लाइसेस, सॉस और वेनीला आइसक्रीम डालकर बिंग्सू सर्व करें.
यह भी देखें: Kulfi Recipe: बाज़ार से खरीदने के बजाय घर पर ही बनाएं मैंगो कुल्फी बाइट्स, हर कोई पूछेगा रेसिपी