Pineapple Cutting Hack: कुछ फ्रूट्स ऐसे होते हैं जिन्हें खाने का तो ख़ूब मन करता है लेकिन जब उन्हें काटने की बात आती है तो बड़े बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. उन्ही में से एक है पाइनएप्पल. आपको ये बताने की ज़रूरत तो नहीं कि पाइनएप्पल को काटने में कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. कितना अच्छा हो कि कोई हैक मिल जाए, जिससे ये आसानी से कट जाए.
चलिए आपको एक ऐसे ही हैक के बारे में बताते हैं जो अब से पाइनएप्पल को काटना आसान बना देगा.
सबसे पहले पाइनएप्पल को दोनों कोने से काट लें. अब बीच से काटकर दो हिस्से करें. अब डायगनली इस तरह काटते जाएं. अब 90 डिग्री घूमाएं और फिर इसी तरह काटते जाएं. अब आपके सामने पाइनएप्पल की ऐसी स्लाइस होगी जिसे आसानी से खाया जा सकता है.
अब अगली बार पाइनएप्पल खरीदने से पहले ये मत सोचना कि इसे काटेगा कौन, क्योंकि अब आपके पास इसे आसानी से काटने का हैक है.
यह भी देखें: Bread Hack: 15 सेकंड में पुरानी सूखी ब्रेड को बनाएं फ्रेश और सॉफ्ट