Perfect Cold Coffee Recipe: कॉफ़ी हम सभी को पसंद होती है लेकिन इसको परफेक्ट बना पाना बहुत मुश्किल का काम होता है. कोल्ड कॉफी अगर सही तरीके से न बनी हो उसका पूरा टेस्ट बिगड़ जाता है. इसलिए मास्टरशेफ पंकज भदौरिया (Pankaj Bhadouria) ने इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिये बताया कैसे घर पर आसानी से बनाएं कॉफ़ी.
यह भी देखें: World Plant Milk Day 2023: सिर्फ 2 चीज़ों से घर पर आसानी से बनाएं बादाम का दूध