Paneer Sutli Bomb: दिवाली पर प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से सुतली बम नहीं फोड़ पा रहे हैं तो क्या हुआ बनाकर खा तो सकते हैं. हां भई आज हम आपको सुतली पनीर बम (Sutli Paneer Bomb) बनाना सिखाएंगे.
1 बड़ा चम्मच चीली गार्लिक / शेज़वान सॉस
1 बड़ा चम्मच केचप
1 बड़ा चम्मच चिली सॉस
1 चम्मच हरी मिर्च की चटनी
1 बड़ा चम्मच मैदा
1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
थोड़ा सा पानी और नमक
उबले हुए नूडल्स कोटिंग के लिए - 150 ग्राम
पनीर क्यूब्स - 15 से 20
लपेटने और सजाने के लिए कुछ हरे प्याज़
1 बड़ा चम्मच चीली गार्लिक / शेज़वान सॉस, 1 बड़ा चम्मच केचप, 1 बड़ा चम्मच चिली सॉस, 1 चम्मच हरी मिर्च की चटनी, 1 बड़ा चम्मच मैदा, 1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा, थोड़ा सा पानी और नमक डालकर मिक्स करें एक पेस्ट बना लें. अब पनीर के क्यूब्स लें और एक मिक्सचर से कोट कर लें. अब इसके ऊपर बॉइल्ड नूडल्स लगाएं और इन्हें फ्राई कर लें. बस अब इन्हें स्प्रिंग अनियन से गार्निश करें और दिवाली पर एंजॉय करें.
इस रेसिपी को इंस्टाग्राम पर नेहा दीपक शाह ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सुतली पनीर बम - बेहतरीन पार्टी स्टार्टर, थ्रेड पनीर, यह मेरा पसंदीदा रेस्तरां ऐपेटाइज़र था. बचपन में और अब भी यह बहुत पसंद है.
यह भी देखें: Coconut Ladoo Recipe: इस दिवाली नारियल के लड्डू से लगाएं भोग, आसान है रेसिपी