Omellete with Soda and Oreo Biscuit: फूड लवर्स आज के दिनों में कई सारी एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं. अजीब-अजीब तरह का खाना खाते. जब एक्सपेरिमेंट सक्सेसफुल हो जाए तो खूब वाहवाही मिलती है लेकिन जब वही एक्सपेरिमेंट गलत हो जाए तो फिर क्या ही कहना. अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स वाले फ्यूज़न फूड के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक और फूड फ्यूज़न इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक वेंडर ने जीरा सोडा और चॉकलेट क्रीम OREO बिस्किट से मिलाकर ऑमलेट बना रहा है. जिसे देखकर सोशल मीडिया का तो जैसे ज़ायका ही बिगड़ गया है खासकर एग लवर्स का.
यह भी देखें: Khichdi roll: खिचड़ी को तवे पर चिपका दिया और खुरच कर बनाया खिचड़ी रोल
इस अजीबो-गरीब फूड फ्यूज़न के वीडियो को Yum Yum India नाम के यूट्यूब पेज पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट वेंडर एक पैन में सोडा और क्रश्ड क्रीम बिस्किट डालता है उसके बाद वो गिलास में फोड़े हुए अंडे को भी डाल देता है. थोड़ी देर इसे पकाने के बाद वो ब्रेड के टुकड़े काटकर डालता है और फिर उन्हें पैन में डालकर अंडे के साथ मिलाता है. आखिर में वेंडर उसपर कटे प्याज़, मिर्च, क्रश्ड बिस्किट और नींबू के रस छिड़ककर उसे सर्व करता है.
यह भी देखें: Chocolate heart shaped sandwich: इस स्वीट हार्ट सैंडविच को देख किसी ने लुटाया प्यार तो किसी ने लगाई फटकार
खैर, इस फ्यूज़न ऑमलेट पर लोगों का सिर तो जैसे चकरा गया है पर आपकी इस फ्यूज़न डिश को लेकर क्या राय है?
और भी देखें: Vimal Maggi: मैगी के साथ ये कैसा अत्याचार, विमल में रंगकर मैगी भी हो गई केसरिया