Nestle Baby Products: न्यू बॉर्न बेबी से लेकर 1 से 2 साल तक के बच्चों के जब खाने की बात आती है तो हम बड़े आराम से बाजार में मिलने वाले बेबी फूड पर भरोसा कर लेते है. लेकिन क्या ये प्रोडक्ट्स सच में हमारे बच्चों के लिए सेफ हैं?
एक नई रिसर्च में पता चला है कि नेस्ले कंपनी भारत सहित एशियाई देशों में बिकने वाले सेरेलैक जैसे बेबी प्रोडक्ट्स में चीनी मिलाती है. स्विस इनवेस्टिगेटिव आर्गेनाईजेशन, पब्लिक आई ने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में बेचे जाने वाले नेस्ले के बेबी फूड प्रोडक्ट्स का टेस्ट किया और पाया कि इंफैंट्एस और एक साल के बेबी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉलो-अप मिल्क फार्मूला ब्रैंड निडो और 6 महीने से दो साल की उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सेरेलैक में सुक्रोज या शहद के रूप में एडेड शुगर मिलाई जाती है.
जांच में पता कि भारत में बिकने वाले सभी 15 सेरेलैक बेबी प्रोडक्ट्स में खाने के लिए दी जाने वाली तय मात्रा में औसतन 3 ग्राम चीनी होती है. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि नेस्ले अपने प्रोडक्ट्स में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और अन्य न्यूट्रिशन की जानकारी देता है, लेकिन एडिड शुगर की बात प्रोडक्ट पर नहीं लिखी जाती.
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि जब नेस्ले अपने बेबी प्रोडक्ट्स जर्मनी और ब्रिटेन में बेचता है तब उनमें चीनी नहीं मिलाई जाती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोपीय गाइडलाइन्स की मानें तो तीन साल से कम उम्र के बच्चों के खाने में किसी भी चीनी या मीठा करने वाले एजेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. बच्चों की चीनी खिलाने से उन्हें इसकी आदत लग सकती है जिससे बाद में परेशानियां हो सकती हैं.
यह भी देखें: Nestle Cerelac: शुगर से भरा हुआ है नेस्ले का सेरेलैक? घर पर बनाने के लिए करें ये आसान रेसिपी फॉलो