मां इस दुनिया की सबसे खूबसूरत देन है. हर साल मई के दूसरे रविरा के दिन मदर्स डे मनाया जाता है. अगर आप अपनी मां के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो उन्हें खुद से कुछ बनाकर उन्हें सरप्राइज़ दे सकते हैं. मदर्स डे के खास मौके पर आप चॉकलेट कप केक से मुंह मीठा कर सकते हैं. कपकेक बनाना काफी आसान होता है. चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी.
कप केक बनाने के लिए सामान
- 1 पैकेट ओरियो बिस्कु
- 1 पैकेट ईनो
- दूध
- ड्राई फ्रूट्स
- मक्खन
कैसे बनाएं कपकेक
- कपकेक बनाने के लिए 1 पैकेट ओरियो बिस्कुट लें.
- अब बिस्कुट के अंदर की क्रीम को हटा लें.
- इसके बाद बिस्कुट को तोड़कर मिक्सी में पीस लें.
- अब पाउडर में दूध और 1 पैकेट ईनो डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- एक बाउल में मक्खन लगाकर इसमें मिक्सचर डालें.
- मिक्सचर के ऊपर ड्राई फ्रूट्स डालें.
- अब कढ़ाही में स्टील का स्टैंड रखकर इसके ऊपर बाउल रख दें और इसे ढक्कन से कवर कर लें.
- कुछ देर बाद गैस बंद कर दें.
यह भी देखें: Mango Ice Cream: सिर्फ 3 चीज़ों से बनाएं मैंगो आइसक्रीम, Pankaj Bhadouria ने शेयर की रेसिपी