Modak Recipe: भगवान गणेश जी हम सभी के बीच आ चुके हैं और अब मौका है इनकी सेवा करने का और इन्हें खूब खिलाने पिलाने का, तो चलिए आज गणपति का प्रिय भोग मोदक बनाने की रेसिपी सीखते हैं.
बता दें कि 19 सितंबर से गणेश महोत्सव शुरू हो गया है जो 28 सितंबर तक चलने वाला है.
आजकल मोदक कई तरह के आने लगे हैं और आज हम आपको कोकोनट और रोज़ फ्लेवर के मोदक बनाना सिखाएंगे. इनको बनाने के लिए -
हिंदु धर्म में गणेश चतुर्थी का ख़ास महत्व होता है. इस त्योहार को भक्त बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं और बप्पा को घर लेकर आते हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है और इस महोत्सव की रौनक सब जगह देखने को मिल रही है.
यह भी देखें: Modak Recipe: गणेश चतुर्थी पर बिना पकाए बनाएं काजू कतली मोदक, बेहद आसान है रेसिपी