Masaba Gupta Favourite Dish: फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता उनकी लाइफ के बारे में अपने फैंस को इंस्टाग्राम के ज़रिये अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उनकी पसंदीदा डिश की रेसिपी शेयर की है.
इसको बनाने के लिए आपको चाहिए
- लेटस
- प्याज़
- खीरा
- पैन फ्राई सैल्मन
- ऑलिव ऑयल
- नमक और काली मिर्च
- आलू
- अदरक
रेसिपी
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल यानि कटोरा लें
- इसमें लेटस, प्याज़ और खीरा डालें
- फिर पैन फ्राई किया हुआ सैल्मन मिक्स करें
- स्वाद के लिए इसमें ऑलिव ऑयल, नमक और काली मिर्च डाल दें
- आखिर में लाल मिर्च में रोस्ट किये हुए आलू मिलाएं
- इसके ऊपर अदरक, नमक और काली मिर्च का बना पेस्ट डालें और सर्व करें
यह भी देखें: Masaba Gupta: मसाबा गुप्ता ने अपने फैंस के साथ शेयर की काला चना और मूंग दाल के चीले की रेसिपी