Karonda Pickle Recipe: खाना खाते वक़्त अचार होने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है और खाना खाने में मज़ा भी आता है. अचार भी कई तरह के होते हैं कुछ जो कि साल भर चलते हैं और कुछ जो हम सिर्फ सीज़न आने पर बनाया जाता है.
फ़िलहाल करोंदे का सीज़न चल रहा है और आप भी आसानी से घर पर ही इसका खट्टा और चटपटा अचार तैयार कर सकते हैं.
यह भी देखें: Protein Rich Idli Recipe: प्रोटीन से भरपूर हेल्दी और टेस्टी इडली ऐसे बनाएं, खाने वाले खाते रह जाएंगे