Janmashtami Laddoo Recipe: कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसे भारत (India) और दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में हर त्योहार खाने के साथ ही पूरा होता है. जैसा हम जानते हैं कि लड्डू गोपाल को लड्डू कितने पसंद हैं. अगर इस दिन आप भगवान को लड्डू को भोग लगाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं रवा लड्डू बनाने की रेसिपी वो भी बिना चाशनी के.
सामग्री (Ingredients for Ladoo)
- 1/4 कप देसी घी
- 1 कप रवा यानि सूजी
- 1/4 मेवे
- 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर
- 1/2 कप चीनी
- 1-2 चम्मच दूध
रवा लड्डू बनाने विधि (Recipe of Rava Ladoo)
- रवा लड्डू बनाने के लिए पैन को गर्म करके उसमें 1/4 कप देसी घी डालें.
- अब उसमें 1 कप रवा यानि सूजी डालकर लाइट गोल्डन होने तक भून लें.
- इसके बाद इसमें 1/4 मेवे डालकर तब तक भूनें जब कर नट्स पक जाएं.
- अब इसे अलग प्लेट में निकालकर थोड़ा ठंडा होने दें.
- फिर इसमें 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर, गर्म सूजी में 1/2 कप चीनी और 3 चम्मच घी डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- अब इसमें 1-2 चम्मच दूध डालकर मिक्स करें.
- अब इस मिक्सचर से लड्डू बना लें.
आपके रवा लड्डू कान्हा जी को भोग लगाने के लिए तैयार हैं.
यह भी देखें: Janmashtami 2023 Date: रक्षा बंधन की तरह जन्माष्टमी की तारीख में भी हुई उलझन, जानें सही तारीख