क्या आप भी नींबू का इस्तेमाल केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं? लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू की मदद से घर के कई काम किए जा सकते हैं. नींबू में पाए जाने वाले एसिड के कारण , यह क्लीनिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. हाल ही में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लेमन से जुड़े कुछ हैक्स शेयर किए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस जल्दी गंदे हो जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए आपको महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है. आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में एसिड पाया जाता है, जो गंदगी को साफ करने में मदद करता है. इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस को क्लीन करने के लिए एक नींबू के दो टुकड़े कर लें. अब इसे सामान पर रब करें और आखिर में टिश्यू पेपर से पोंछ लें. इसके अलावा, आप नींबू से किचन स्लैब की भी सफाई कर सकते हैं.
माइक्रोवेव का इस्तेमाल खाने को गर्म करने से लेकर बेक करने के लिए किया जाता है. इस कारण से माइक्रोवेव भी गंदा हो जाता है. माइक्रोवेव को साफ करने के लिए पानी में नींबू के कुछ टुकड़े डालकर इसे 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें. इसके बाद एक साफ कपड़े से पोछ लें.
किचन में रखे डस्टबिन से बदबू आती है, तो आज हम आपके लिए एक हैक लेकर आए हैं. बाजार में मिलने वाले फ्रेशनर के बजाय आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. डस्टबिन से बदबू दूर करने के लिए, एक टिश्यू पेपर में बेकिंग सोडा और लेमन जेस्ट को कद्दूकस करके, इसे डस्टबिन में रख दें. ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी.
गंदे गैस बर्नर को साफ करने के लिए गर्म पानी में नींबू और बेकिंग सोडा डालकर, इन्हें कुछ देर भीगने दें और फिर ब्रश की मदद से इसे क्लीन कर लें. है ना कमाल के लेमन हैक्स.
यह भी देखें: Clay Pot Cleaning: मिट्टी के बर्तन को साफ करना है आसान काम, बस आजमाएं ये हैक