Egg Sandwich: नाश्ते में चाय के साथ क्या खाया जाए. ये हम अक्सर सोचते हैं और रोजाना कुछ अलग नहीं समझ आता. चलिए हम आपको एग सैंडविच की रेसिपी बताते हैं, जिसे आप नाश्ते के लिए बना सकते हैं. इस रेसिपी को इंस्टाग्राम पर amaanasrecipes ने शेयर किया है. आइये जानते हैं रेसिपी.
एग सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले बॉयल्ड एग को छील लें और उसके स्लाइसिस कर लें. अब ब्रेड की स्लाइस पर मक्खन और केचप लगाएं, अब उसपर चीज़ स्लाइस और एग स्लाइस रखें. अब ऊपर से काली मिर्च छिड़कें. अब इस मॉजरेला चीज़, नमक और चिली फ्लेक्स डालें. अब इसे पैन पर मक्खन लगाकर ढककर लो फ्लेम पर रख दें. बस आपका एग सैंडविच तैयार है.
यह भी देखें: Healthy Pan Pizza: अब आप बिना सेहत की चिंता के खा पाएंगे पिज्जा, घर पर ऐसे बनाएं हेल्दी पिज्जा