Chaat Masala: क्या आप अपने खाने में तीखा पसंद करते हैं लेकिन बाजार का पाउडर इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो शेफ रणवीर बरार ने इंस्टेंट चाट मसाला की रेसिपी शेयर की है जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं.
इसे बनाने के लिए आधा कटोरी धनिये के बीज, काली मिर्च, जीरा और सौंफ के बीज लें और सभी को एक साथ मिलाकर करीब 3-4 मिनट तक भून लें. लास्ट में इसमें थोड़ा सा अमचूर पाउडर मिलाएं और सभी मसालों को एक साथ पीस लें. आपका झटपट चाट मसाला तैयार है. इसे किसी भी फलों या चाट पर डालें और एंजॉय करें.
यह भी देखें: Healthy Pan Pizza: अब आप बिना सेहत की चिंता के खा पाएंगे पिज्जा, घर पर ऐसे बनाएं हेल्दी पिज्जा