Nakul Mehta Tried Gulab Jamun Pav: अब तक आपने कई अजीब फूड कॉम्बिनेशन देखे होंगे. अब एक्टर नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह गुलाब जामुन पाव खाते नजर आ रहे हैं. ये गुलाब जामुन पाव हिमाचल प्रदेश के कसौली में मिलता है.
वीडियो में दिख रहा है कि वेंडर पाव के बीच में गुलाब जामुन रखता है और उसके टुकड़े कर देता है, फिर पाव को फोल्ड करके तवे पर सेंक देता है. ये खाकर एक्टर का रिएकशन GOBSMACKDDDD रहा, यानि वो इसे खाकर इतने हैरान हुए कि कुछ बोल ही नहीं पाए.
नकुल के इस वीडियो को तो लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, “लेकिन अगर आपको लगता है कि बंगाली मिठाइयां सबसे अच्छी हैं तो आप दयालु हैं. नकुल अब आप चुनें” दूसरे ने लिखा, ब्रो - यह क्या है? मस्का पाउ के साथ? घर पर ट्राई करूं?
यहां तक कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी इसमें शामिल हो गए और कहा, "मुझे भी कसौली पसंद है?" चौथे ने कहा, “क्या?????? वाह!
यह भी देखें: Vada Pav: वड़ा पाव हुआ दुनिया की बेस्ट सैंडविच की लिस्ट में शामिल; जानिए कौन सी सैंडविच है नंबर वन