Diesel Paratha: सोशल मीडिया पर अब डीजल पराठे (Diesel Paratha) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स चंडीगढ़ के ढाबे (Diesel Partha in Chandigarh Restaurant) पर आलू का पराठा बना रहा है लेकिन वह इसे बनाने के लिए डीज़ल का इस्तेमाल कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तवे पर पराठा सिक रहा है जिसके ऊपर एक कंटेनर से खूब सारा तेल डाला जाता है जिसे वीडियो में डीज़ल बताया गया है.
वीडियो में फूड ब्लॉगर (Food Bloger) के पूछने पर शख्स ने कहा कि वह डीज़ल पराठा बना रहा है जिसे दिन भर में 300 लोग खाते हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसको देखकर लोगों ने FSSAI से जांच करने के लिए कहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद अब इस ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने ANI को कहा कि वह ऐसा डिज़ल पराठा जैसा कुछ नहीं बनाते. उन्होंने कि वह न तो कोई डिज़ल पराठा बनाते हैं और न ही कस्टमर्स को सर्व करते हैं.
उन्होने कहा कि ब्लॉगर ने इस वीडियो को फन के लिए बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो कॉमन सेंस की बात है कि कोई डीजल में पराठा नहीं बनाता और ना ही खाता.
उन्होंने कहा, "हम यहां लोगों को हाइजिनिक फूड देते हैं. हम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करते हैं" उन्होंने कहा कि वे केवल इडेबल ऑयल का ही इस्तेमाल करते हैं.
वीडियो बनाने वाले फूड ब्लॉगर अमनप्रीत सिंह ने अब माफी मांगी है और कहा कि उन्हें अपने हालिया वीडियो के कंटेन्ट पर "गहरा अफसोस" है.
यह भी देखें: Sweat Infused Rice: बगल के पसीने से बनी डिश के दीवाने हुए जापानी, 10 गुना ज्यादा पैसे देने को हैं तैयार