Butter Sugar Toast Recipe: अगर आप हर रोज नाश्ते में वही ब्रेड सैंडविच या टोस्ट खाकर बोर हो गए हैं और अपने बच्चे या खुद के ब्रेकफास्ट के लिए कुछ नया ऑप्शन देख रहे हैं तो एक बार बटर शुगर टोस्ट ट्राई कीजिए, जिसकी रेसिपी शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
बटर शुगर टोस्ट बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री
1-2 बड़े चम्मच बटर
एक बड़ा चम्मच चीनी पाउडर
ब्रेड
मोजरेला चीज़ स्लाइस
बटर शुगर टोस्ट बनाने की विधि
- सबसे पहले एक कटोरी में बटर लीजिए और उसमें थोड़ी पाउडर चीनी डालकर अच्छे से मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए.
- अब दो ब्रेड लीजिए और दोनों ब्रेड के एक तरफ तैयार पेस्ट को अच्छे से फैला लीजिए.
- एक तवे को गर्म करके ब्रेड को पेस्ट की साइड से डालें और उसपर मोजरिला स्लाइस डालें और दूसरे ब्रेड से उसको कवर दें.
- ब्रेड को दोनों तरफ से अच्छे से क्रिस्पी होने तक सेंक दें और आपका बटर शुगर टोस्ट तैयार है.
यह भी देखें: Amla Shots Recipe: ट्राई कीजिए 2 स्टेप आंवला शॉट्स, नोट कर लीजिए रेसिपी, बाल और स्किन बनेंगे हेल्दी