Caremal Flavoured Srikhand Recipe: गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) एक साल की एक नई शुरुआत का प्रतीक है. यह त्यौहार देश को कई स्वादिष्ट नमकीन और मीठे व्यंजनों से जोड़ता है और कारमेल के ट्विस्ट के साथ एक क्लासिक श्रीखंड (Srikhand) साल की नई शुरुआत करने का एक सही तरीका है. अगर आप मीठे के शौकीन है और मिठाइयों को कभी ना नहीं कह सकते तो Hershey's India के लिए शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) की कैरेमल फ्लेवर के साथ श्रीखंड की ये रेसिपी निश्चित रूप से आपका स्वाद बढ़ा देगी.
2 टेबलस्पून हर्शीज़ कैरेमल फ्लेवर्ड सिरप
1 कप हंग कर्ड
1 टेबलस्पून कुटी हुई काली मिर्च
½ टेबलस्पून इलाइची पाउडर
¼ पिसी हुई चीनी
1 मिक्सिंग बाउल
एक कटोरे में पिसी चीनी, इलाइची पाउडर, काली मिर्च, हर्शीज़ कारमेल फ्लेवर्ड सिरप और हंग कर्ड को मिला लें
ये सुनिश्चित कर लें मिश्रण की स्थिरता यानि कंसीस्टेंसी मोटी हो
अब इसे रूम टेम्परेचर या फिर फ्रिज में ठंडा करके परोसें