Cafe in Graveyard: 'डाइन विद द डेड', यानि मरे हुए लोगों के साथ खाना! हां आप सही सुन रहे हैं. अहमदाबाद के 'लकी टी स्टॉल' में कई क्रबें बनी हुई हैं और यहां बैठकर लोग बड़े ही आराम से मसका बन खाते हैं और चाय की चुस्कियां लगाते हैं.
यहां पर 1 या 2 नहीं बल्कि 26 कब्रे हैं और ये लगभग 400 से 500 साल पुरानी हैं. ये चाय की दुकान 72 साल पुरानी है और यहां पर फेमस आर्टिस्ट MF Husain चाय पीने आया करते थे और उन्होंने यहां के ओनर KH मोहम्मदभाई को 1994 में एक पेंटिंग भी गिफ्ट की थी.
कुछ सालों बाद मोहम्मदभाई का देहांत हो गया लेकिन उनके पार्टनर्स ने इस चाय की दुकान को कभी नहीं बेचा. शरुआत में ये एक कब्रिस्तान के बाहर एक छोटी सी चाय की दुकान थी, लेकिन अब ये एक पूरा रेस्टोरेंट बन चुका है. लोग यहां पर आते हैं कब्रों के बीच बैठकर चाय का मज़ा लेते हैं.