Biryani Order: निज़ाम शहर हैदराबाद (Hyderabad) को भारत की बिरयानी कैपिटल (Biryani Capital) कहें तो गलत नहीं होगा. फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) के ऑनलाइन ऑर्डर के एनालिसिस के अनुसार हैदराबाद को ये टाइटल दिया गया है.
कंपनी ने बताया कि इस साल में अब तक देशभर से 760 लाख बिरयानी डिशेज के ऑर्डर मिले और हर घंटे 13,140 ऐप पर आए, जिसमें हैदराबाद में मिड जून तक 72 लाख ऑर्डर मिले. इसके बाद बैंगलुरू में 50 लाख ऑर्डर और चेन्नई में 30 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले.
ग्राहकों ने जिस बिरयानी को सबसे पसंद किया वो है 'दम बिरयानी', जिसके 85 वेरिएंट्स के 62 लाख से ज़्यादा ऑर्डर आए.
बिरयानी राइस को बेंगलुरु में कुशखा के नाम से भी जाना जाता है, इसने 35 लाख ऑर्डर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आइकॉनिक हैदराबादी बिरयानी ने 28 लाख से ज़्यादा ऑर्डर हासिल किए.
यह भी देखें: कैसे हुआ आपकी पंसदीदा बिरयानी का जन्म, दिलचस्प है इसका इतिहास