Angoor Ki Chutney: सर्दियों में मिलने वाले अंगूर खाने में जितने अच्छे लगते हैं, ये उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है. विटामिन सी से भरपूर अंगूर स्किन को ग्लोइंग बनाती है और इसके साथ ही इम्यूनिटी भी बढ़ाती है. खट्टे अंगूर को फेंकने के बजाय आप इससे खट्टी-मीठी चटनी बना सकते हैं.
अंगूर
पंचफोरन मसाला (जीरा के बीज, सरसों के बीज, निगेला के बीज, मेथी के बीज और सौंफ के बीज)
2 सूखी लाल मिर्च
2 हरी मिर्च
नमक
लाल मिर्च पाउडर1/2 गुड़ (कुचला हुआ)
यह भी देखें: Chatpati Imli Chutney: परांठों के साथ बनाएं इमली की चटपटी चटनी, भूल जाएंगे धनिया-पुदीने की चटनी का स्वाद