Festive Ubtan: नवरात्रि से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है और एक के बाद एक त्यौहार जैसे दशहरा, करवा चौथ, दिवाली आने लगते हैं. ऐसे में हमें टेंशन होती है हमारी डल और बेजान स्किन की क्योंकि टाइम की कमी के कारण हम त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
होममेड रेमेडीज़ जैसे उबटन ऐसी सिचुएशन में सबसे सही रहता है क्योंकि इससे चेहरे के साथ आपकी पूरी बॉडी साफ़ हो जाती है.
घर पर उबटन बनाने के लिए आपको चाहिए
उबटन बनाने का तरीका
उबटन बनाने के लिए एक-एक चम्मच चंदन पाउडर, नीम पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, रोज़ पाउडर और बीटरूट पाउडर लें. इसमें आप दूध या गुलाबजल मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें.
इस उबटन को आप फेस और बॉडी पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर धो लें.
इस उबटन के फायदे
यह भी देखें: Salon Waxing Tips: अगली बार सैलून पर वैक्सिंग करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान