Zara Trolled: कई बार ब्रांड्स कुछ अलग करने के चक्कर में ऐसा कुछ कर देते हैं कि लोग समझ नहीं पाते हैं.
फैशन ब्रांड ज़ारा ने हाल ही में गर्मियों के लिए लिनन शर्ट्स लांच की हैं जो न्यूज़ में काफी छाए हुए हैं. इन शर्ट्स की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि इनके ऊपर हिंदी में अजीब शब्द लिखे हुए हैं जिसका किसी भी चीज़ से कोई कनेक्शन नहीं है.
ज़ारा ने सफ़ेद लिनन और विस्कोस फैब्रिक की शर्ट लांच की है जिस पर एक तरफ लिखा है 'दिल्ली की धूप दिल्ली' और दूसरी तरफ लिखा है चावल. इस शर्ट की कीमत 3290 रुपए है और यह हर साइज में अवेलेबल है.
इन शर्ट्स के लांच के बाद इनके फोटोज़ सामने आते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने अतरंगी कमेंट करना शुरू कर दिया और शर्ट के ऊपर लिखे स्लोगन के पीछे दिमाग लगाने लगे.
ट्विटर पर लोग जमकर कमैंट्स कर रहे हैं जैसे "क्या दिल्ली की गर्मी और चावल का मतलब है कि दिल्ली की गर्मी में चावल भी पक सकते हैं" और "क्या ज़ारा ने बिरयानी की जगह चावल लिख दिया है?"
यह भी देखें: Fast Fashion: आपका फास्ट फैशन पर्यावरण को पहुंचा रहा है नुकसान, जानिए कैसे कपड़ों से हो रहा बड़ा नुकसान