Rashmika Mandana Wedding Look Inspiration: शादी सीजन (wedding season) आते ही ये सोचने लग गए हैं कि शादी में क्या पहनकर जाएंगे तो चलिए हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. आइये एक्टर रश्मिका मंदाना के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स (traditional looks) देखते हैं जिन्हें आप शादी में पहनकर जा सकते हैं.
रश्मिका मंदाना की बेज कलर की सिक्विन साड़ी और मैचिंग ब्लाउज से आप शादी के लिए इंस्पीरेशन ले सकते हैं. मल्टी कलर की ऐसी साड़ी आप शादी के अलावा किसी और डे फंक्शन में भी पहन सकते हैं.
गोल्डन बॉर्डर के साथ व्हाइट साड़ी हल्दी के फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकती है. इसके अलावा आप इस व्हाइट साड़ी से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं. हल्दी के फंक्शन के लिए आप ऑरेंज साड़ी भी देख सकते हैं. इसके अलावा मिरर वर्क की ऐसी साड़ी आप रिसेप्शन के लिए सेव कर सकते हैं.
ऑल टाइम फेवरेट और हर इवेंट में फिट हो जाने वाली ब्लैक कलर की साड़ी को आप बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते. वहीं अगर आप किसी फंक्शन में सूट पहनना चाहते हैं तो इस पिंक और आइवरी कलर के सूट से इंसपायर हो सकते हैं. साड़ी-सूट छोड़कर अगर आप लहंगा पहनना चाहते हैं तो आप ऐसा रेड हॉट लहंगा ट्राई कर सकते हैं.
यह भी देखें: Fashion Hacks: अंगूठी टाइट करने से लेकर पल्लु टिकाने तक, शादी के सीजन में काम आएंगे ये 5 फैशन हैक्स