Home Remedies for Wrinkle Free Skin: उम्र के साथ झुर्रियां और फाइन लाइंस आना बेहद आम है. लेकिन इन दिनों बिगड़ती लाइफस्टाइल, खान-पान समय से पहले एजिंग को बढ़ा रहा है. इसे कम करने के लिए लोग डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट्स के पास जाते हैं और दवाइयों-ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन आप ये सब करने के बजाय घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. यकीन मानिये इन सभी परेशानियों के लिए घरेलू नुस्खे आपके सच्चे साथी हैं.
खासकर, झुर्रियों को कम करने में एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. एंटी ऑक्सिडेंट्स से भरपूर एलोवेरा ना सिर्फ एजिंग बल्कि एक्ने और दूसरे स्किन परेशानियों और बालों को हेल्दी बनाने में काफी फायदेमंद होता है.
एलोवेरा और मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में ऐसा दो बार करें, दोनों के कॉम्बिनेशन से मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.
एलोवेरा और सफेद अंडा
झुर्रियों को कम करने के लिए एलोवेरा और अंडे की सफेद हिस्से का पेस्ट भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद फैटी एसिड, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पोर्स को कम कर झुर्रियों को कम करते हैं. पेस्ट तैयार करने के लिए एक कटोरे में अंडे का सफेद भाग लेकर उसमें एलोवेरा जेल डालें और अच्छे मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें
एलोवेरा और बेसन
एलोवेरा में बेसन मिलाकर लगाने से भी आपको फर्क दिखेगा. इसे लगाने के एलोवेरा जेल को बेसन में मिलाकर लगाएं. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से झुर्रियों पर असर दिखने लगेगा.
यह भी देखें: Potato Juice: टैनिंग हो या पिंपल, आलू का रस कई स्किन प्रॉब्लम से ऐसे दिलाएगा छुटाकारा