Vitamin C Serum: आजकल स्किन सीरम बहुत चलन में हैं लेकिन सीरम अगर सही तरीके से न लगाया जाए तो वो असर नहीं करते हैं. स्किन एक्सपर्ट जुश्या सरीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि विटामिन सी को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है.
सबसे ज़रूरी है क्लेनज़र, सोप बेस्ड क्लेनज़र की जगह पर सैलीसिलिक या ग्लाइकोलिक एसिड वाला क्लेनज़र इस्तेमाल करें. क्योंकि अगर आप सीरम को लगाने से पहले सोप बेस्ड क्लेनज़र से चेहरे को वॉश करते हैं तो त्वचा का pH बढ़ जाता है जिसकी वजह से विटामिन सी त्वचा में बहुत कम मात्रा में अब्सॉर्ब हो पाता है. इसीलिए सीरम का असर आपके चेहरे पर दिखता नहीं है.
विटामिन सी को लगाने से पहले सैलीसिलिक या ग्लाइकोलिक एसिड वाले क्लेनज़र से फेसवॉश करने से आपके बेहतर रिज़ल्ट्स मिलेंगे.
यह भी देखें: Open Pores On Face: क्या मेकअप के बाद फेस पर दिखते हैं अधिक ओपन पोर्स? लें एक्सपर्ट से टिप्स