Vampire Facial: फेशियल ट्रीटमेंट (facial treatment) करवाकर चेहरे की सुंदरता बढ़ाना आजकल का ट्रेंड बन गया है. मार्केट में ऐसे कई ट्रीटमेंट मौजूद हैं लेकिन क्या आप कोई ऐसा ट्रीटमेंट करवाएंगे जिससे आपकी जान पर बन आए.
हां अब मार्केट में वैंपायर फेशियल (vampire facial) आ गया है जिसकी वजह से 3 महिलाओं की मौत हो गई है. दरअसल 2018 में न्यू मैक्सिको (New Mexico) के एक अनलाइसेंस्ड स्पा (unlicensed spa) में 3 महिलाओं ने वैंपायर फेशियल करवाया और उन्हें HIV हो गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अब सेंटर फॉर डिजीज एंड कंट्रोल (CDC) ने वैम्पायर फेशियल से HIV के खतरे की चेतावनी जारी की है.
वैम्पायर फेशियल एक कॉस्मेटिक प्रोसेस जिसे प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (PRP) फेशियल भी कहा जाता है. इसमें फेशियल करवाने वाले व्यक्ति के हाथों शरीर के किसी और हिस्से से प्लेटलेट्स निकालकर उसका प्लाज्मा निकाला जाता है और उससे चेहरे, गले, पेट या शरीर के अन्य हिस्सों में माइक्रोनिडलिंग प्रोसेस से इंजेक्ट किया जाता है.
कहा जाता है कि वैंपायर फैशियल करवाने से स्किन के कोलेजन और सेल्स के डेवलपमेंट में मदद मिलती है. जिससे झुर्रियां, दाग-धब्बे और बढ़ती उम्र का असर कम नजर आता है.
वैंपायर फैशियल तब ज्यादा चर्चा में आया था जब 2013 में अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने वैम्पायर फेशियल करवाया था.
यह भी देखें: Tomato Pack: इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो टमाटर का इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी चमकती हुई स्किन