Hair Accessories for this Wedding Season: वेडिंग सीज़न (wedding season) आ गया है, आपने ड्रेस (dress) भी तैयार कर ली होगी, लेकिन हेयरस्टाइल (hairstyle) के बारे में कुछ सोचा या नहीं? अगर नहीं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. चलिए देखते हैं कुछ ऐसी हेयर एक्सेसरीज़ जिन्हें आप इस साल कि किसी भी वेडिंग में फ्लॉन्ट (flaunt) कर सकते हैं.
बाल खुले रखने हो या बंधे, इस तरह का स्लीक मांग टीका इस वेंडिंग सीज़न में ज़रूर ट्राई करें.
गए वो दिन, जब हेड बैंड सिर्फ कैजुअल लुक के साथ सूट करते थे, अब मार्केट में कुंदन और पर्ल वर्क के साथ हेड बैंड मिल जाते हैं.
इस वेडिंग सीज़न माथा पट्टी ट्राई करना सही आइडिया होगा. अलग-अलग स्टाइल की माथा पट्टी मार्केट में मिल जाती है, जिनमें से आप अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकते हैं.
वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न पहन रहे हैं तो बालों में हेयर कॉम्ब या टियारा लगा सकते हैं.
मार्केट में कितनी ही नई चीज़े आ जाएं, लेकिन बालों में लगा गजरा या गुलाब का फूल कल भी कमाल लगता था और आज भी लगता है.