Frozen Cucumber Hack: टिकटॉक पर कई ब्यूटी ट्रेंड्स चलते रहते हैं, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि कुछ वायरल हैक्स (hacks) काम के भी होते हैं. फिलहाल सोशल मीडियो पर Frozen Cucumber यानि कि जमे हुए खीरे का स्किन केयर ट्रेंड वायरल (viral) हो रहा है.
ये भी देखें: Papaya Face pack: स्किन में नई जान भर देगा पपीता से बना फेस पैक, जानिये घर पर कैसे करें इसे तैयार
इसमें टिकटॉक यूज़र्स Frozen Cucumber अपने चेहरे पर लगा रहे हैं जो चहरे से सूजन कम करने, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने, डार्क सर्कल कम करने, स्किन हाइड्रेट करने और ग्लो बढ़ाने में मदद करता है.
इस हैक को ट्राई करना चाहते हैं तो एक फ्रीज़र में जमा हुआ खीरा लें, एक तरफ से काटकर इससे अपने चेहरे पर मसाज करें.
ये भी देखें: Bubble Face Mask: कैसे करें बबल फेस मास्क का इस्तेमाल, जानिए आसान 5 स्टेप्स