Hair Colour Tricks: अगर आप बाल कलर (Hair Color) करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि हेयर कलर को मेन्टेन करने के लिए बार-बार सैलून जाना कितना आफ़त का काम होता है. इसलिए फॉलो करें कुछ टिप्स जिनसे आपका हेयर कलर लंबे समय तक टिका रहेगा.
यह भी देखें: Hair Cycling: हेल्दी बालों के लिए हेयर साइकलिंग है फायदेमंद, जानिए इस टिकटॉक ट्रेंड के बारे में सब कुछ
- सल्फेट फ्री शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें क्योंकि सल्फेट बहुत हार्ड होता है जिसके कारण बालों का कलर निकल जाता है.
- सिर्फ ज़रूरत होने पर ही बालों को धोएं क्योंकि बार-बार बाल धोने से हेयर कलर जल्दी निकल जाता है. अगर आपको बार-बार बाल धोने की ज़रूरत पड़ती है तो फ़िर आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें.
- किसी भी तरह के स्टाइलिंग टूल्स अवॉयड करें और अगर आप यूज़ कर रहे हैं तो उससे पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाना ना भूलें.
- अपने बालों को धूप से बचाकर रखें. जब भी बाहर जाएं तो हमेशा टोपी या स्कार्फ़ पहनें.
यह भी देखें: Wet Hair Mistakes: बाल गीले हों तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, एक्सपर्ट ने शेयर की कुछ हेयर केयर टिप्स