Tattoo Tips: अगर आपने भी अपनी बॉडी पर टैटू बनवाया है तो डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या सरीन की कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
अपने टैटू को लंबे समय तक टिकाने के लिए उसपर कभी भी पेट्रोलियम जैली ना लगाएं. इससे इंक जल्दी फेड हो जाती है. यूवी रेज़ से भी टैटू जल्दी फेड हो सकता है, इससे बचने के लिए ब्रॉड स्पैक्ट्रम सनस्क्रीन लगाकर ही धूप में जाएं.
उन्होंने बताया कि टैटू इंक से स्किन पर तुरंत और कई सालों बाद भी इन्फेक्शन हो सकता है. ऐसा होने पर तुरंत किसी स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.
यह भी देखें: Skin Peeling: गर्मियों में स्किन पीलिंग से बचने के लिए टिप्स