सारा अली खान बॉलीवुड की एक्ट्रेस है. एक्टिंग के साथ-साथ सारा अली खान का फैशन सेंस भी काफी अच्छा है. सारा अली खान एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक में ग्रेसफुल नजर आती हैं.
होली का त्योहार आने वाला है. अगर आप होली पार्टी लुक के लिए कंफ्यूज हैं, तो सारा अली खान से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी में एक फोटो पोस्ट की, जिसे देख फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं उनके इस खूबसूरत लुक पर.
हाल ही में सारा अली खान अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई गई थी. इस प्रमोशन के लिए सारा ने मल्टी कलर्ड फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है. इस साड़ी के बॉर्डर पर रंगीन लटकन की कढ़ाई, गोटा पट्टी से सजी हुई ट्रिम्स, लाइट पिंक कलर के बैकग्राउंड पर टील, गुलाबी, पीले, लाल, हरे और बैंगनी रंगों के फूलों के पैटर्न और सिल्वर सीक्वेन एंबलिशमेंट बने हुए हैं.
इस सिक्स यार्ड साड़ी के साथ सारा ने मैचिंग ब्लाउज स्टाइल किया, जिसमें थिक शोल्डर स्ट्रैप, पर्ल बीड एम्बेलिशमेंट्स, कलरफुल फ्लोरल एम्ब्रायडरी, प्लंजिंग नेकलाइन क्रॉप्ड हेम और फिटेड बस्ट शामिल है.
बात करें लुक की, तो सारा ने साड़ी के साथ सिंपल मेकअप किया है और स्टड इंयरिग्स पहने हैं और पोटली बैग से अपने लुक को कंप्लीट किया.
आपको बाजार में इस तरह की फ्लोरल साड़ी आसानी से मिल जाएगी. आप अपने मन पसंद रंग के अनुसार साड़ी खरीद सकते हैं. वहीं, आप चाहें, तो ऑनलाइन इस तरह का ब्लाउज ऑर्डर कर सकते हैं या ट्रेलर से सिलवा सकते हैं. डिफरेंट लुक के लिए फ्लोरल साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज कैरी करें.
यह भी देखें: Esha Gupta in Orange Silk Saree: नानी की सिल्क साड़ी पहनकर यूं इठलाईं एक्टर ईशा गुप्ता, देखें तस्वीरें