Under-eye Bags: देबीना बनर्जी एक जानी मानी टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं और ये ब्यूटी और स्किनकेयर से जुड़े कंटेंट (content) भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इन्होंने आंखों के नीचे होने वाले अंडर आई बैग्स को ठीक करने के लिए एक हैक शेयर किया.
इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना, बस 10 मिनट के लिए चम्मच को फ्रीज़र (freezer) में रख दें और इसके बाद अपनी आंखों के नीचे और चारों ओर हल्के हाथ से लगाएं. आप चम्मच को उल्टा सीधा दोनों तरफ से अपनी आखों पर अपने हिसाब से लगा सकते हैं.
इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और आपको रिलैक्स महसूस होगा.
यह भी देखें: Dark Circles: क्या खीरा और ग्रीन टी बैग सच में डार्क सर्कल्स कम करते है? जानिए एक्सपर्ट की राय